सुपरहिट ज़ंजीर फिल्म के 51 साल पूरे हुए / डॉ लाल थदानी IIMLS

राज कुमार ने ज़ंजीर को ये कहकर ठुकरा दिया था कि मुझे प्रकाश मेहरा के बालों से बिजनौरी तेल की महक आती है। मैं पूरी फिल्म उसके साथ कैसे कर सकूंगा। हालांकि ये भी कहा जाता है कि राज कुमार प्राण के रोल से खुश नहीं थे। वो चाहते थे कि प्राण का रोल छोटा किया जाए। मगर जब प्रकाश मेहरा ने इन्कार कर दिया तो राज कुमार ने ज़ंजीर में काम करने से मना कर दिया। वैसे, राज कुमार से पहले प्रकाश मेहरा देवानंद के पास भी ज़ंजीर की स्क्रिप्ट लेकर गए थे। देवानंद को स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी। लेकिन वो चाहते थे कि इस फिल्म में हीरो पर भी कुछ गीत भी रखे जाएं। प्रकाश मेहरा ने उन्हें समझाया कि हीरो का कैरेक्टर जिस तरह का है उस पर कोई गीत फिट नहीं बैठेगा। लेकिन देवानंद को उनकी ये बात सही नहीं लगी।

आखिरकार प्रकाश मेहरा वापस धर्मेंद्र जी के पास गए। धरम जी से ही उन्होंने ज़ंजीर फिल्म की कहानी खरीदी भी थी। धरम जी ने वो कहानी सलीम-जावेद से खरीदी थी। लेकिन उन्हें कहानी पर फिल्म बनाने का समय ही नहीं मिल पा रहा था। इसिलिए उन्होंने पन्द्रह हज़ार रुपए में प्रकाश मेहरा को ये कहानी बेच दी थी। प्रकाश मेहरा चाहते थे कि धरम जी ही इस फिल्म में हीरो का किरदार निभाएं। लेकिन उन दिनों धरम जी के कई प्रोजेक्ट्स एक साथ चल रहे थे। इसलिए वो ज़ंजीर में उसी वक्त काम कर ही नहीं सकते थे। जबकी प्रकाश मेहरा जल्द से जल्द ज़ंजीर की शूटिंग स्टार्ट करना चाहते थे। उन्होंने जब महसूस किया कि बड़े स्टार्स इस फिल्म को रिजेक्ट कर रहे हैं तो वो नए एक्टर्स की तलाश में लग गए। किसी ने उन्हें अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया।

प्रकाश मेहरा को बताया गया कि महमूद साहब की बॉम्बे टू गोवा में इस लड़के ने अच्छा काम किया है। प्रकाश मेहरा ने बॉम्बे टू गोवा फिल्म देखी। उन्हें अमिताभ बच्चन पसंद आए। उन्होंने फैसला कर लिया कि वो अमिताभ बच्चन को ही ज़ंजीर में कास्ट करेंगे। चूंकि ज़ंजीर पहली फिल्म थी जिसे प्रकाश मेहरा प्रोड्यूस भी करने जा रहे थे तो किसी ने उनसे कहा कि वो नए लड़के पर पैसा लगाने का रिस्क क्यों ले रहे हैं। जबकी इसकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप हुई हैं। लेकिन प्रकाश मेहरा अमिताभ में भविष्य का स्टार देख चुके थे। उन्होंने किसी की नहीं सुनी। और इस तरह अमिताभ बच्चन ज़ंजीर का हिस्सा बने। फिल्म रिलीज़ हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि ये भी सच है कि ज़ंजीर की रिलीज़ से कुछ दिन पहले प्रकाश मेहरा काफी टेंशन में भी आ गए थे।

उन्हें लगने लगा था कि कहीं सच में तो उन्होंने अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेकर गलत तो नहीं क दिया? कहीं ज़ंजीर भी फ्लॉप तो नहीं हो जाएगी? लेकिन उनकी व अमिताभ बच्चन, दोनों की किस्मत तेज़ निकली। ज़ंजीर ज़बरदस्त परफॉर्म करके गई।
11 मई 1973 के दिन ज़ंजीर ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। ज़ंजीर फिल्म के 51 साल पूरे हो गए हैं दोस्तों ।                                                           *Welcome in IIMLS India International Music Lovers’ Society 8005529714*

देश में एक कानून एक संविधान हो

डॉ लाल थदानी

जीत हमेशा सच्चाई की होती है। बस आत्मा को मरने मत दो । ज़मीर को बिकने मत दो ।
कुर्सी / सत्ता के लिए देश की अस्मिता के साथ और खिलवाड़ नहीं ।

बहुत बेबाकी से बोले #डॉलालथदानी

बोलइंडिया के लिए । Bol India Geet Safar Suron ka Bol India 080055 29714

ख़ामोशी की मौत मुझे पसंद नहीं
शीशा हूं टूट कर भी खनक छोड़ जाऊंगा ।

देश में एक कानून एक संविधान सभी धर्मों पर समान रूप से लागू हो । मंदिर मस्जिद की आड़ में अतिक्रमण हो रहे हैं , पहाड़ छलनी हो रहे हैं , नदियां नाले , खेत खलिहान नेताओं के सरंक्षण में भू माफिया निगल गए । किसान और सैनिक देश के नाम से शहीद हो रहे हैं बस किसी भी तरीके से सत्ता पर काबिज़ होना उद्देश्य रह गया है।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई भी सरकार इन्वेस्ट नहीं कर रही । Public Health experts आपको शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रखता है । सरकार
पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञों की आड़ में
1 महीने , 3 महीने , 6 महीने की ट्रेनिंग देकर
देश के आम नागरिकों के साथ खिलवाड़ कर रही है ।
आम लोगों को समझना होगा आपकी गाढ़ी पसीने की कमाई आपके परिवार के लिए है ।
आप 30 से 40 साल नौकरी कर रहे हो हर साल टैक्स देते हो इसलिए नहीं कि सत्ता के लिए आपका पैसा मुफ्त में राशन में बांटा जाए ।
आपको 1 पेंशन मिलती है तो नेताओं को भी 1 पेंशन के दायरे में लाया जाए ।

बस आमोद प्रमोद प्रलोभन इंसानों को एक दूसरे से लड़ाना, बांटना काटना, डराना राजनीति का अहम हिस्सा हो चला है।

Right to Vote / Dr Lal Thadani 8005529714

Democracy is based upon the    conviction that there are extraordinary possibilities in ordinary people and every election is determined by the people who show up.
Please ensure that we all vote for Democracy. NOTA I personally believe is not the solution. You have right to vote. Chose better amongst worst and rotten politicians.


Dr Lal Thadani,                                     Senior Public Health Expert
Singer, Blogger, Poet
Medico Social Reformer
8005529714

Sapling : Nurturing and transforming kids / Dr Lal Thadani

It was an awesome experience on Tuesday 19 Dec 2023 with kids to speak to them , sing with them in their own language.

Mrs Vijeta Sisodia Owner and Principal, Associates Ms Pearl, Ms Parul and all seems to be asset, simply beyond my expectations. My grand Daughter Miraya was equally surprised to see me as to what I am doing there and why I am there with all kids.

Sapling school in Ajmer Rajasthan is devoted to Nurture and transform children’s lives and allows them to connect with others.

School focus on skills and activities kids can easily grasp. Sapling helps them learn, play and communicate social, emotional and mental health needs. It build important relationships, and to develop a sense of self-worth. Now it depends on parents how they read children at home. Upbringing children is their duty as well to transform into disciplined, well mannered responsible Indian Citizen loving family, friends, society and country.

#LiveAndLoveLifeByLal

Dr Lal Thadani, President IMA SDW Ajmer Senior Public Health Expert 8005529714 Motivational speaker, Singer, Blogger

Malini Rajurkar,Hindustani vocalist passes away at 82 / Dr Lal Thadani IIMLS

~Sad News~
*Malini Rajurkar,Ajmer Born passes away*,

A Hindustani vocalist whose ‘tappa’ renditions were epic, passes away at 82
#swarmanttra #malinirajurkar
#Gwalior Gharana #IIMLS


Forward By 8005529714
*Dr Lal Thadani Founder Chief Patron*
*India International Music Lovers’ Society*

A Hindustani classical vocalist, Malini Rajurkar, an exponent of Gwalior gharana and a Sangeet Natak Akademi awardee, died in Mumbai on Wednesday following age-related issues. She was 82.

”Rajurkar was admitted to a local hospital on Tuesday and she breathed her last on Wednesday 06 Sept 2023 at 4:15 pm, news agency PTI reported quoting a close friend.

“She had pledged her body for medical studies and accordingly, it will be donated to Osmania Medical College,” author Vidya Deodhar, who had known Rajurkar for years, told PTI.

One of the foremost proponents of ‘khayal’ and ‘tappa’ genre, the musician is survived by two daughters.

Rajurkar was born in 8 Jan 1941 in  Ajmer Rajasthan, where she spent her formative years.

After graduating in mathematics, she taught it as a subject for three years at the Savitri Girl’s High School & College in Ajmer.

She later won a three-year scholarship in the arts, leading her to pursue music further.

*लाइलाज कैंसर* / डॉ लाल थदानी

सत्य घटना पर आधारित लघु कथा

                         लघु कथा।         ‌
                     *लाइलाज कैंसर*

उसने कहा वह फौज से रिटायर्ड है । स्वदेशी भावना से ओत-प्रोत लोगों ने उसे हृदय से लगाया । उसे सर पर बिठाया । वह गायक अच्छा था ,‌ उसे सच्ची तारीफ़ मिली । उसने कहा वह इंडियन आइडल विजेता है । लोगों ने सच मान लिया । उसकी उल झुलूल हरकतों, बातों पर भी सब झूमने लगे, गाने लगे ।
फिर उसने कहा उसे ब्लड कैंसर है और वह सिर्फ दिसंबर तक जीवित है । प्यार के साथ-साथ लोगों को उसे सहानुभूति मिली और बस यहां वह कुटिलता की हदें पार करता गया । रिश्ते तार तार कर गया। किसी ने उसकी सच्चाई  जानने की कोशिश नहीं की कि रिटायर्ड फौजी है तो आधार कार्ड या अन्य पहचान क्यों नहीं। वो जैसलमेर से कैसे आया, क्यों आया या पीठ पर गोली खाकर तो नही भागा ।
और फिर कैप्टन बनकर एक छोटे शहर की छोटी सी होटल में बैरे का वो काम क्यों कर रहा है । बंटी और बबली आपस में कब और कैसे मिले । कहते हैं झूठ के कभी पांव नहीं होते । सच्चाई की परतें खुलती ग‌ई । ना वह फौज में था और न उसे ब्लड कैंसर ।  मगर इस आड़ में जाने कितनों से नाना प्रकार की मदद लेकर वह अंडरग्राउंड हो गया । शहर की एक नृतिका ने  छद्दम व्यक्ति पर चीख चीखकर चारदीवारी के भीतर हो रहे कारनामों की जानकारी देनी चाही । किसी ने उसके आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया । जब सर पटककर उसने जान दे दी तो कई गाए_बगाए राखी बंद मुंह बोले भाई मुंह छिपाते फिर रहे हैं ।
कैंसर का इलाज संभव है मगर समाज में व्याप्त ऐसे लाइलाज कैंसर का इलाज कौन करेगा ???

अप्रकाशित, मौलिक
*डॉ लाल थदानी*
#अल्फ़ाज़_दिलसे
10.08.2023

डॉ लाल थदानी संस्थापक मुख्य संरक्षक IIMLS वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ का सम्मान

India International Music Lovers’ Society
के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधान मंत्री के अति महत्वपूर्ण गैलेंट्री अवार्ड विजेता श्री निर्मल सिंह परिहार ने संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ राजस्थान सरकार में है और पूर्व अध्यक्ष राजस्थान सिंधी अकादमी की चिकित्सा समाज सेवा , साहित्य संगीत में निस्वार्थ सेवाओं और अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया । साथ में इंडियन आइडल कैप्टन माही और डॉ दीपा थदानी सीनियर प्रोफेसर बायोकेमिस्ट्री जे एल एन मेडीकल कालेज अजमेर। 8005529714

Sunil Dutt : the real hero

Remembering Sunil Dutt, one of Hindi cinema’s most versatile artistes, on his 13th death anniversary. Sunil Dutt was a charming hero. This made him perfect for romantic roles. But he went beyond it and excelled in other genres too, especially mystery. He was earlier employed with a radio station as an announcer. He made a breakthrough in films with Railway Platform (1955). But he rose to fame with Mother India (1957) along with Nargis. In his filmi career with over 100 films in his kitty, he steadily impressed cinelovers . Dr Lal Thadani Senior Public Health Expert and Chief Patron IIMLS India International Music Lovers’ Society 8005529714

सेवा परमो तप: / डॉ लाल थदानी

सेवा परमो तप:

*तुलसी इस संसार में,
सबसे मिलिये धाय!* 
*ना जाने किस रूप में,
नारायण मिल जाय!!*

भावार्थ – तुलसीदास जी कहते हैं कि हे मनुष्य इस संसार में तू किसी से भी मिले तो उससे प्रेम से मिल मैत्री और श्रद्धा-भाव से मिल क्योकि न जाने तेरी परीक्षा लेने के लिए भगवान् किस वेश में आ जाये और उस समय वो तेरे प्रेम भाव को देख कर तुझे

अपना लें
डॉ लाल थदानी
8005529714